दोस्तो आप लोग अगर परमानेंट नौकरी की तलाश में है तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी वैकेंसी निकल कर सामने आई है। NPCIL Maharashtra Tarapur के तरफ से लगभाग 193 पदो के लिए भारी संख्या में जगह निकाली गई है l
NPCIL ( NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED ) के तरफ से Nurse A , Phology Kab Te28chnician , Scientific Assistant B , Pharmacist B , Stipendary Trainee / Dental Technician Machanic , X – Ray Technician ( Technician C ) Stipendiary Trainee / Technician ( ST / TN ) CAT – ll Plant Operater के लिए भर्त
गNPCIL ( NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED 2023 के लिए इच्चुक उमीद्वार अवेदन कर सकते है। NPCIL अवेदन करना शुरू हो गया है। NPCIL Tarapur Recruitment 8 फरवरी से 28 फरवरी तक Form भरा जाएगा . इचुक उम्मिद्वार ऑनलाइन माध्यम से NPCIL मे आवेदन कर सकते हैं।
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply overview
Name Of the Post Corporation | NPCIL ( NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED ) |
Name Of the Post | NPCIL Recruitment |
Job Type | Letes job |
No of Post | 193 Post |
NPCIL Apply Date | 8 February 2023 |
NPCIL Apply Last Date | 28 February 2023 |
Apply Mode | Online |
Official website | www.npcil.in |
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply Education Qualification
NPCIL ( NPCIL Tarapur Recruitment 2023 ) के लिए आवेदन करने के लिए उमीदवार को किसी भी राज्य से मान्यता प्राप्त 10 वे की मार्कशीट चाहिए। इसके अलावा अगर उम्मीद्वार ने डिप्लोमा या फिर ITI किया होगा तो ऐसे उमीदवार भी NPCIL Tarapur Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं।
S. NO | NAME OF THE POST | NUMBER OF POST |
1 | Nurse A ( Male / Female ) | 26 |
2 | Pathology Lab Technician ( Scientific Assistant / B ) | 3 |
3 | Pharmacist / B | 4 |
4 | Stipendiary Trainee / Technician cat ll – Plant Operater and maintainer | 158 |
5 | Stipendiary Trainee / Dental Technician ( machanic ) | 1 |
6 | X – RAY Technician / C | 1 |
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply Sallery Base
NPCIL ( NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED ) 2023 मे इच्चुक उम्मिद्वार को लगभग 44,900 रुपए तक की मासिक सैलरी दी जाएगी। जो कि उम्मिद्वार की स्किल और उनके इंटरव्यू पर निर्भर करता है।
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply Age Limit
NPCIL ( NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA 2023 ) मैं आवेदन करने के इचुक उम्मिद्वार की आयु 18 साल से 35 साल तक होनी चाहिए। GENRAL , OBC , EWS जैसे श्रेणी वाले उम्मीदवार की आयु में किसी भी प्रकार की रिलैक्सेशन नहीं मिलेगी। SC / ST / PWD / को Relaxation मिलेगा.
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply Fees overview
NPCIL ( NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED ) मे कंडीडेट को Fees pay करना होगा जो कि रिफंडेबल नहीं होगा। UR / OBC / EWS जैसी कैटेगरी मैं आने वाले कंडीडेट को 500 रुपये तक का फीस का भुक्तन करना होगा . SC / ST / PWD और फीमेल कॉन्डिडेट को किसी भी प्रकार का फीस का भुक्तन नहीं करना होगा अशोक जानकारी के लिए आप एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
GENERAL / OBC / EWS | RS. 500 /- |
SC / ST / PWD / FEMALE | RS. 00/- |
MODE OF PAYMENT | ONLINE MODE |
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply महत्वपूर्ण दस्त्तावेज।
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- 10 वी की मार्कशीट
- ITI प्रमाणपत्र
- Photo
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply Selection process
इच्छुक उम्मीदवार को NPCIL RECRUITMENT 2023 मे आवेदन करने के बाद कंडिडेट का क्या लीक परीक्षा होगी जिसमें उम्मिद्वार को अच्छे अंक से पास होना अनिवर्या है। इसके अलावा उम्मिद्वार का कौशल परीक्षा और OMR आधार कम्प्यूटर टेस्ट भी होगा। सभी परीक्षा में उम्मीद्वार में पास हो जाता है तो उमीद्वार को मेल या कॉल के माध्यम से उन्हें ज्वाइनिंग प्रोसेस का विकल्प मिल जाएगा फिर उम्मीद्वार नौकरी के लिए सेलेक्ट हो सकता है।
- Written Exam / Interview
- Skill Test / Type Test / Interview
- Documents verification
- Medical Examination
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 Apply अवेदन कैसे करे ?
NPCIL ( NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED ) 2023 मैं आवेदन करने के लिए उम्मीद्वार को ऑनलाइन मध्यम से आवेदन कर सकते हैं .
NPCIL Tarapur Recruitment 2023 मे अवेदन करने के लिए उम्मीद्वार को सबसे पहले NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करोगे तो आप NPCIL के होम पेज ओपन होगा आप को उसके ऊपर क्लिक करना है।
- होम पेज पर आने बाद आप को Carrers का एक विकल्प आएगा आप को उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आप के सामने आपके सामने carers page ओपन हो जायगा।
- उसके बाद आप के समाने NPCIL RECRUITMENT 2023 ( Advisement No TMS / HRM / 01 / 2023 ) का ऑप्शन मिलेगा, आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप ने ऑप्शन हो पर क्लिक करें तो आप के सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा उसमें आप अपनी जानकारी पूर्व भरनी हैं
- फॉर्म मैं आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ई-मेल जैसी जानकारी को अच्छे से भरना है।
- आप जब अपनी सारी जानकारी को फिल कर देंगे तो आप को सबमिट बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आप के। सामने एक नया पेज खुल करे सामने आएगा।
- नए होम पेज मैं आप को अपने शिक्षा योग्यता के विवरण को भरना होगा।
- जैसे ही आप एजुकेशन क्वालिफिकेशन की सारी डिटेल्स को भरेंगे तो आप को आप को सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप को अपनी सारी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- जैसे ही आप अपनी सारी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर देंगे तो आप को सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आप के सामने आपका यूजरनेम और पासवर्ड आप के द्वार दिए गए ई-मेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा उसके मध्यम से आप अपने फॉर्म को जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- FORM में आप को सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन की रसीद दे दो जाएगी। आपको बाद में प्रिंट आउट निकल लेना है जो आपको सुरक्षित रखना होगा।